छतरपुर
। शासकीय गेहूं लादकर ले जा रहा ट्रक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में
दुर्घटना ग्रस्त हो गया । घटना फोर लाइन के सरानी ओवर ब्रिज की है । जहां
शासकीय गेहूं लादकर वेयर हाउस में खाली करने जा रहा ट्रक क्रमांक एमपी 20
एचबी 9236 साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया।
ट्रक चालक हरिओम
पटेल ने बताया कि वह गाड़ी का कांटा करा के पन्ना रोड स्थित वेयर हाउस में
खाली कराने जा रहा था। रास्ते में पानी पीने के लिए गाड़ी फोर लाइन से
सरनी रोड पर नीचे उतार दी उसी समय एक साइकिल सवार अचानक सामने आ गया जिसे
बचाने के लिए गाड़ी एक तरफ काटना पड़ी इस लिए गाड़ी पलट गई।
जिस स्थान
पर ट्रक पलटा वहीं सड़क के किनारे एक गुमटी में कुछ लोग बैठे थे। ट्रक
पलटने से उसमे लदी गेहूं की बोरियां गुमटी के ऊपर गिर गई जिससे गुमटी
छतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग बाल-बाल बचे। हालांकि जिस साइकिल सवार
को बचाने में यह दुर्घटना घटी उसकी साइकिल ट्रक के नीचे दबने से छतिग्रस्त
हो गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बोरियों के नीचे गुमटी में बैठे
लोगों की कुछ मोटर साइकिलें दबी हो सकतीं हैं।
सरकारी गेहूं से लदा ट्रक पलटा साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुई घटना
March 11, 2024