छतरपुर।
जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने की मंशा
से कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देशन में गुटखा और
धूम्रपान के शौकीनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले एक वर्ष में
हजारों लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए लाखों के राजस्व की वसूली की गई
है, जिसके चलते अब जिला अस्पताल में गुटखा का सेवन और धूम्रपान करने वालों
की संख्या में कमी भी देखने को मिल रही है।
जिला अस्पताल प्रबंधन
द्वारा गठित धूम्रपान सामग्री जांच दल के सदस्य नीरज मिश्रा ने बताया कि एक
वर्ष पूर्व कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल में धूम्रपान और गुटखा के सेवन पर
रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश का पालन करते हुए गत एक वर्ष
से लगातार गुटखा और धूम्रपान के शौकीनों पर कार्यवाही की जा रही है। श्री
मिश्रा ने बताया कि जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक जांच दल ने 5 हजार से अधिक
लोगों पर चालानी कार्यवाही कर, उनसे 8 लाख का राजस्व वसूल किया है।
उन्होंने बताया कि जांच दल के द्वारा कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को जागरुक
भी किया जाता है ताकि वे अस्पताल परिसर के अंदर गंदगी न फैलाएं।
धूम्रपान निसेध पर लाखों की हुई राजस्व वसूली
March 15, 2024