छतरपुर में सामने आई यूपी-बिहार वाली माफिया गिरी
छतरपुर। अभी तक हम उत्तरप्रदेश और बिहार के माफियाओं की कहानी सुनते आए हैं लेकिन अब उसी स्तर की माफियागिरी छतरपुर में भी होने लगी है, जिसका हालिया उदाहरण भी देखने को मिला है। दरअसल शहर में आईपीएल माफिया के नाम से कुख्यात एक गुंडे ने शहर का एक व्यवसायिक भवन खरीदने के लिए मालिक पर दबाव बनाया लेकिन जब मालिक नहीं माना तो गुंडे ने निर्माणाधीन व्यवसायिक परिसर को धराशायी करा दिया। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में ले लिया है और दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।
यह है मामला-
माफिया से पीडि़त डॉ. राजनारायण गुप्ता ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड पर पेप्टेक सिटी के गेट नंबर 2 के बाहर उनके व्यवसायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। डॉ. गुप्ता के अनुसार आईपीएल माफिया के नाम से मशहूर आदतन अपराधी राहुल शुक्ला की निगाहें इस भवन पर टिकी हुई हैं और वह लगातार डॉ. गुप्ता और उनके परिजनों पर भवन बेचने का दबाव बना रहा है। उल्लेखनीय है कि राहुल शुक्ला बड़े स्तर की आईपीएल सट्टा बाजारी में जेल जा चुका है, जिस कारण से लोग उसे आईपीएल माफिया के नाम से जानते हैं। डॉ गुप्ता ने बताया कि उक्त व्यवसायिक भवन का निर्माण कराने से पहले उन्होंने विधिवत प्रशासनिक अनुमतियां ली थीं और उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरु कराया था। जब गुप्ता परिवार ने राहुल शुक्ला की बात नहीं मानी तो 27 और 28 फरवरी की दरम्यानी रात करीब 2 बजे राहुल शुक्ला ने एलएनटी मशीन से निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन को धराशायी कर डाला। डॉ. गुप्ता के अनुसार उन्हें करीब 50 लाख रुपए की क्षति हुई है। पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से मामले की शिकायत कर सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के उपरांत दोषी पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।