सीईओ 30000 रुपय की रिश्वत लेते गिरफ्तार,आरोपी के कार्यालय कक्षा शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक रीवा मे शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी
रीवा।लोकायुक्त रीवा ने आज एक बड़ी कार्यवाही की गई है।राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा के सीईओ 30000 रुपय की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए बताया जा रहा है। आरोपी के कार्यालय कक्षा शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक रीवा मे शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि वह ग्राम पंचायत माझियारी का उपसरपंच है। उसकी पंचायत में पक्की नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण का कार्य कराया गया है। जिसका पैसा स्वीकृत हो चुका है जिसकी एक किस्त भी आ चुकी है। जो प्राप्त हो गई है बचा हुआ पैसा निकालने के लिए राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा द्वारा 40000 की रिश्वत जिसमें 10000 एडवांस रिश्वत लेने बाद लोकायुक्त टीम रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया है। आरोपी राजेश कुमार साकेत द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग जिस पर आज ट्रैप कार्रवाई आयोजित की गई है।आज आरोपी राकेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा उसके कार्यालय में शिकायतकर्ता रंजीत सिंह से 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है ।
कार्रवाही में इनकी रही अहम भूमिका-
ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक के साथ ट्रेप दल के सदस्य प्रवीण सिंह परिहार उपपुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 15 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की जा रही है ।