Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

मतंगेश्वर महादेव के दबार में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लगाई हाजिरी



महादेव का आशीर्वाद लेकर हम शुरु कर रहे चुनाव अभियान: वीडी शर्मा
छतरपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचे। यहां सीएम डॉ. यादव ने मतंगेश्वर महादेव के दरबार में हाजिरी लगाई और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। वहीं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि आज हम महादेव का आशीर्वाद लेकर लोकसभा चुनाव का अभियान शुरु कर रहे हैं। वायुयान से खजुराहो विमानतल पर पहुंचे डॉ. मोहन यादव का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर छतरपुर विधायक ललिता यादव, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, नगर पालिका अध्यक्ष छतरपुर ज्योति चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम, प्रशासनिक अधिकारियों में आईजी प्रमोद वर्मा, कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र रावत, कलेक्टर संदीप जी.आर., एसपी अमित सांघी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मतंगेश्वर मंदिर में माथा टेकने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए जनता-जनार्दन को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद हमने खजुराहो के साथ-साथ मतंगेश्वर महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य देव स्थलों को विकसित बनाने की रणनीति बनाई है। उन्होंने कहा कि मतंगेश्वर महादेव ऐसा धार्मिक स्थल है जिसकी ख्याति न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों तक में फैली हुई है। यहां भारत के अलावा विदेशों से भी भोलेनाथ के भक्त पहुंचते हैं, जो कि हमारे लिए गर्व का विषय है। मतंगेश्वर महादेव मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिर के नवीनीकरण की योजना पर विचार चल रहा है, साथ ही पुरातत्व विभाग से विचार-विमर्श कर मंदिर के सामने स्थिति नंदीगृह को भव्यता प्रदान करने का विचार सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मतंगेश्वर महादेव मंदिर को हम महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित करेंगे। पिछले दिनों जिले में हुई ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी किसान भाई को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि नुकसान की खबर मिलते ही उन्होंने कलेक्टर को सर्वे कराने के निर्देश दिए थे। किसानों के एक-एक पैसे की भरपाई सरकार करेगी। वहीं खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ के दरबार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खजुराहो लोकसभा के प्रभारी महेन्द्र सिंह के साथ हाजिरी लगाते हुए हमने लोकसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि आज भगवान से आशीर्वाद लिया है और आगे जनता से आशीर्वाद लेने के लिए क्षेत्र में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ के आशीर्वाद से प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय होगी तथा भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास की श्रंखला इसी तरह गतिमान रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad