सौंरा हत्याकांड का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार
हरपालपुर। नगर की सीमा से सटे उत्तरप्रदेश के महोबकंठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सौंरा में पिछले दिनों एक किसान की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि किसान की हत्या गांव के ही रैकवार दंपत्ति ने की थी। मृतक किसान के पास रैकवार महिला का अश्लील वीडियो था, जिसे वायरल करने की धमकी उसके द्वारा दी जा रही थी। पुलिस ने हत्या करने वाले रैकवार दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गत 24 फरवरी को सौंरा निवासी किसान हाकिम सिंह की उसके खेत पर बनी झोपड़ी में सोते वक्त हत्या कर दी गई थी। हाकिम सिंह की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर संदेह के घेरे में आया गांव का 40 वर्षीय अजुद्दी रैकवार और उसकी 36 वर्षीय पत्नी सोमा रैकवार से पूछताछ की गई। पूछताद में अजुद्दी और उसकी पत्नी सोमा ने हत्या करना कबूल कर लिया। अजुद्दी ने बताया कि वह मृतक हाकिम सिंह के साथ मिलकर खेत बलकट पर लेकर खेती का कार्य करता था। इसके साथ ही वह बाजार में मछली भी बेचने जाता था। अजुद्दी के मुताबिक उसकी गैर मौजूदगी में हाकिम सिंह ने कई बार उसकी पत्नी सोमा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे प्रताडि़त किया। इतना ही नहीं हाकिम सिंह ने सोमा का एक अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी हाकिम सिंह द्वारा अजुद्दी और सोमा को दी जा रही थी। इसी से तंग आकर अजुद्दी और उसकी पत्नी सोमा ने कुल्हाड़ी से हाकिम सिंह की हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरमाद कर ली गई है। हत्यारोपी दंप?त्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।