कलेक्टर के निर्देश पर 1 लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई
छतरपुर।कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. द्वारा राजस्व समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में नवागत डिप्टी कलेक्टर श्री कौशल सिंह द्वारा छतरपुर मौजा अंतर्गत टाटा मोटर्स, जटाशंकर पैलेस एवं ओमसांईराम होटल व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बकाया राजस्व डायवर्शन की राशि 1 लाख 10 हजार रूपये वसूल की गई। इस दौरान तहसीलदार छतरपुर ग्रामीण श्री अरविंद शर्मा, नवागत नायब तहसीलदार सुप्रिया बागरी एवं श्री प्रदीप लोधी उपस्थित रहे। राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। राजस्व कर जमा नही करने वालों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन द्वारा बकायादारों से राजस्व कर जमा करने की अपील की गई है।