घटिया निर्माण के जांच में लोक निर्माण विभाग और परियोजना कार्यान्वयन निकाय के अधिकारियों ने निर्माण कार्य को बताया गुणवत्तापूर्ण
नौगांव।नवीन कृषि उपज मंडी नौगांव में चल रहे कवर्ड शेड और सीसी सड़क निर्माण के कार्य में घटिया सामग्री को लेकर सवाल उठ रहे हैं। घटिया किस्म की ईट, जंग लगा पुराना सरिया, डस्ट के अधिक प्रयोग से नवनिर्मित सीसी एवं निर्माण कार्य में दरारें आने लगी हैं।
इस संबंध में एसडीम विशा माधवानी से बात हुई तो उनका कहना था कि जांच समिति द्वारा रिपोर्ट में कार्य को गुणवत्तापूर्ण बताया। वहीं मौके पर देखा जाए तो कार्य में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री घटिया निर्माण के हाल बयां कर रही है। तो वही हालिया निर्माण में पड़ी दरारें जांच समिति की गुणवत्ता पूर्ण रिपोर्ट को संदेह के कटघरे में खड़ा करती नजर आती है। निर्माण कार्य में चल रहे भ्रष्टाचार में जांच समिति के अधिकारियों और ठेकेदार की संलिप्तता मौके पर घटिया निर्माण से उजागर होता नजर आ रहा है ।