छतरपुर।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम ढड़ारी में बीती रात अधेड़ युवक के साथ
गांव के ही एक व्यक्ति ने बिना किसी कारण के मारपीट कर दी। रविवार को
पीडि़त युवक ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त
अधेड़ भागचन्द्र अहिरवार निवासी ढड़ारी ने बताया कि उसके खेत पर ईंट बनाने
का काम चल रहा है। बीती रात करीब 9 बजे गांव का मोनू साहू अपना ट्रैक्टर
लेकर उसके खेत पर पहुंचा। अंधेरा होने के कारण भागचंद, मोनू साहू को पहचान
नहीं पा रहा था, जिस कारण से उसने तेज आवाज लगाई। इसके बाद जब भागचंद्र
ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो मोनू साहू ने उस पर हमला करते हुए उसे पीटना
शुरु कर दिया। सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए भागचंद्र अहिरवार
ने कार्यवाही की मांग की है।
बिना किसी कारण के गांव के युवक ने अधेड़ को पीटा
February 25, 2024