विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

खेत पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या



सिर पर पीछे किया गया वार, जांच में जुटीर पुलिस
हरपालपुर। कस्बे की सीमा से सटे महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सौंरा में बीती रात खेत पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। सबुह सूचना मिलने के बाद मौके पर महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ कुलपहाड़ और एसओ महोबकंठ ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते समय मृतक की पत्नी ने द्वारा पुलिस को हत्या के संबंध में तहरीर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौंरा निवासी हाकिम सिंह पुत्र मेहरबान सिंह उम्र 40 वर्ष गांव के कल्लू अहिरवार और देवकी कुशवाहा की 6-6 बीघा जमीन ठेके पर लेकर खेती करता था। शनिवार की रोज की तरह वह खेत पर सोने के गया था। सुबह जब पड़ोसी किसान अच्छेलाल अहिरवार खेत पर तब उसे हाकिम सिंह मृत अवस्था में पड़ा मिला। अच्छेलाल ने ही परिजनों और पुलिस को फोन पर सूचना दी। चारपाई पर खून से लथपथ पड़े हाकिम के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। सिर पर अज्ञात धारदार हथियार से प्रहार किए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने निर्मम तरीक़े से सोते वक्त हाकिम सिंह को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये महोबा जिला अस्पताल भेजा। वहीं फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |