अधिकारियों की अनदेखी के कारण भूमाफियाओं ने मॉर्निंग टाउन कृष्णा कॉलोनी कमलनयन कॉलोनी के पीछे बेच दी पार्किंग,मंदिर की जमीन
पैसे की लालच में भूमाफियाओं ने बेच दी पार्क और मंदिर की जमीन
जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से नौगांव शहर में भूमाफियाओं की बल्ले बल्ले, कृषि भूमि पर बना डाली अवेध कालोनियां
नौगांव। शहर में भूमाफियाओं द्वारा अवेध कालोनियों का कारोबार दिन दुगना रात चोगना फल फूल रहा हैं। नौगांव शहर में बनी अवैध कॉलोनी मॉर्निंग टाउन, कृष्णा कॉलोनी, कमलनयन कॉलोनी के पीछे नवोदय के सामने इन सभी कॉलोनीओ मंदिर और पार्किंग की जमीन बेचने के आरोप लग रहे हैं।
और जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए बैठे हैं। अधिकारियों का इस और धयान नही हैं। ताजा मामला नेशनल हाइवे 75 मेन रोड़ स्तिथ जवाहर नवोदय के सामने बजरंग कालोनी को सर्व सुविधा देने के नाम पर भूमाफिया द्वारा बड़ा कारनामा किया गया है सड़क,बिजली, पानी तो नही दे सके लेकिन सर्व सुविधा युक्त के नाम पर की गई प्लाटिंग और कालोनी में काटे गए पार्क और मंदिर की जगह में भी प्लाट काटकर करोड़ों रुपए में बेच दी।यह आरोप कालोनी में रह रहे लोगों ने लगाए। कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर करोड़ों रुपए के बारे के न्यारे कर लिए गए। जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए हैं। वही कॉलोनी मालिक से बात हुई तो उनका कहना है की पार्किंग और मंदिर के लिए हमने पहले ही कोई जगह नहीं छोड़ी थी। आपकी कॉलोनी के नक्शे में पार्क की जगह साफ दिखाई दे रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि इसकी शिकायत हम कलेक्टर और कमिश्नर से भी करेंगे।