नौगांव । बुंदेलखंड की जीवनदायनी कही जाने बाली धसान नदी से लेकर क्षेत्र की नदी नालों से अवेध रेत खनन का गोरखधंधा लम्बे अरसे से फल फूल रहा हैं और जिम्मेदार अधिकारीयों का इस ओर ध्यान नही है। एसडीएम ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को चालक समेत दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम विशा माधवानी ने बुधवार की सुबह महोबा रोड़ से आ रहे रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को चालक समेत पकडा और थाना ले जाकर पुलिस को सौंप दिया इस दौरान ट्रेक्टर चालक से जब रेत परिवहन करने के कागजात मांगे तो ट्रेक्टर चालक के पास रेत से संबंधित कोई कागजात नही दिखा सका दावोचे गए ट्रेक्टर ट्राली चालक का नाम पप्पू कुशवाहा पिता धनराज कुशवाहा निवासी भैरोगंज बताया गया पुलिस ने रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की है। दरअसल, रेत खनन का धंधा यहां रुकने का नाम नहीं ले रहा है।रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक सड़को पर रेत से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर प्रशासन की कार्यवाही से बेखोप होकर तेज गति से दौड़ रहे है ।