सागर आईजी से हुई नौगांव थानेदार सतीश सिंह की लिखित शिकायत
पूर्व में सागर में बहुचर्चित चांदी कांड में भी मुख्य आरोपी टीआई सतीश सिंह को किया गया था सस्पेंड
सागर में चांदी कांड करने के बाद अब नौगांव में किया बड़ा कांड
ऐसे थानेदार को एसपी अमित सांघी दिए हुए है नौगांव थाने का प्रभार, मामले की बारीकी से जांच की जाए तो होगा बड़ा खुलासा
छतरपुर। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह का कारनामा, नौगांव थाना क्षेत्र में पाइप चोरी के मामले को निपटने के एवज में पैसे लेकर आरोपियों और माल छोड़ने के गंभीर आरोप। सागर आईजी से हुई नौगांव थानेदार सतीश सिंह की लिखित शिकायत, पूर्व में सागर में कथित चांदी कांड में भी मुख्य आरोपी टीआई सतीश सिंह को किया गया था सस्पेंड। अब नौगांव थाने में कर रहे मनमानी। सागर में चांदी कांड करने के बाद अब नौगांव में किया बड़ा कांड, ऐसे थानेदार को एसपी अमित सांघी दिए हुए है थान के प्रभार। मामले की बारीकी से जांच की जाए तो होगा बड़ा खुलासा...