भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कानून के नुमाइंदों ने मचाई अंधेरगर्दी
नौगांव कॉक्स डिसलरी शराब फैक्ट्री मालिक के आगे पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन नतमस्तक
मृतकों के शव रखकर FIR दर्ज कराने के लिए नौगांव थाने में बैठे परिजन, फिर भी रात 9.30 तक थानेदार ने नहीं की FIR दर्ज
सूत्रों की माने तो थानेदार पीड़ितों पर बना रहे नौगांव से शव ले जाने का दवाव, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सबाल
छतरपुर। भाजपा सरकार में काननू व्यवस्था ध्वस्त, अंधेर नगरी चौपट राजा, नौगांव कॉक्स डिसलरी शराब फैक्ट्री मालिक के आगे पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन नातमस्त, मृतकों के शव रखकर FIR दर्ज कराने के लिए नौगांव थाने में बैठे परिजन, फिर भी रात 10 बजे तक थानेदार ने नहीं की FIR दर्ज, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को सूचना होने के बाद भी सभी ने साधी चुप्पी, सूत्रों की माने तो थानेदार पीड़ितों पर बना रहे नौगांव से शव ले जाने का दवाव, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सबाल, दो मजदूरों की मौत हो जाने के बाद भी पीड़ितों को नहीं मिल रहा न्याय...