छतरपुर।जनपद पंचायत नौगाँव के भृष्ट प्रभारी सीईओ भगीरथ तिवारी के ऊपर जनपद अध्यक्ष हेमलता पाठक द्वारा लगाए गए 90 लाख के गबन के आरोपो की जांच करने मंगलवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच दल जनपद पहुचा और लगभग 5 घन्टे दस्तावेजो की जांच जिसमे बहुत कुछ कमियां पायी गयी जांच दल सभी दस्तावेजो की फोटो कॉपी कराकर साथ ले गए इनकी गहन जांच उपरांत अपना जांच प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को सौपेंगे देखना होगा क्या कार्यवाही होती है मोटे तौर पर जांच में जो सामने आया भुगतान की नोट सीट बिल बाउचर पास किये गये इसके बाद भुगतान एक हप्ते रोका गया जब कमीशन ले लिया फिर भुगतान किया गया वही लाखो रुपये पंचायतों को बगैर अनुमोदन किये भुगतान किया गया और मोटा कमीशन सीईओ द्वारा लिया गया ऐसा कुल 90 लाख का मामला बना है जिसकी शिकायत जनपद अध्यक्ष द्वारा की गई थी अब देखना होगा शिवराज की तरह जांच होती है या फिर मोहन राज में भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगती है आगे के समय मे देखने मिलेगा।
अगर देखा जाये तो इन सब भृष्टाचारो की जननी बरिष्ठ अधिकारी ही होते है वह अपनी जेबे भरने ऐसे लोगो को प्रभारी बनाकर शाश्किय राशि का बन्दर वाट करते है इसी लिए पूर्व में डीपीआई में बाबू गिरी करने वाले बाबू को अर्थ और पहुच के कारण जनपद सीईओ जैसे पद पर बैठाकर शाशन के और जनता के दिये टैक्स को ठिकाने लगवा रहे है ।