स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन 262 मरीजो का हुआ इलाज


लवकुशनगर/ जनपद क्षेत्र के ग्राम सिलपतपुरा में संचालित पत्थर खदान ग्रेनाइट इंडिया के द्वारा ग्रामीणों के उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया स्वास्थ्य शिविर में 262 मरीजों ने पहुचकर इलाज कराया शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया शिविर की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएमओ डा. एसपी शाक्यवार मौके पर मौजूद मरीजो को उपचार किया और रोगों से बचाव के उपचार बताए नेत्र विभाग में पदस्थ रामहित चौबे ने 15 मरीजों को चिन्हित किया जिनके मोतियाबिंद के ऑपरेशन होने है साथ करीब 50 लोगो को कम दूरी के चश्मे बांटे सर्दी खासी जुखाम के मरीजों को मल्टी विटामिन के कैप्सूल व सीरप दिए गए  शिविर के दौरान डा. एसपी शाक्यवार रामहित चौबे नेत्र विभाग  चरन चौरसिया ग्रेनाइट इंडिया परिवार से अपूर्व गुप्ता अर्पित असाटी मोहित जैन राजेश गुप्ता सुशील शिंदे मैनेजर संदीप चौरसिया सुपरवाइजर नरेश चौरसिया प्रेम शंकर अवस्थी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

डंडे से मारकर छतरपुर के पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी को साधु ने मंदिर से बाहर निकाला

छतरपुर कलेक्टर को भोपाल मानव अधिकार आयोग ने किया उचित कार्यवाही करने का नोटस जारी

फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम