छतरपुर। खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते इन दिनों जिला मुख्यालय पर खाद्य पदार्थों में जमकर मिलावट करते हुए लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पूर्व में छतरपुर और नौगांव क्षेत्र में खाद्य विभाग की जिम्मेदार संभालने
वाले अधिकारी ने जब से लवकुशनगर क्षेत्र की जिम्मेदारी ली तभी से उनके स्थान पर आए नए अधिकारी द्वारा एक भी कार्यवाही नहीं की गई। विभाग की इसी उदासीनता के चलते मिलावट करने वालों के हौसले बुलंद हैं और वे व्यापक स्तर पर मिलावट करते हुए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शहर में बिक रही सभी प्रकार की खाद्य सामग्री में मिलावट कर उसका विक्रय किया जा रहा है लेकिन खाद्य विभाग के पास इस दिशा में कार्यवाही करने का समय नहीं है। गौरतलब है कि जब से खनिज विभाग के अधिकारी अमित वर्मा ने छतरपुर और नौगांव क्षेत्र की जिम्मेदारी छोड़कर लवकुशनगर क्षेत्र की जिम्मेदारी ली है और उनके स्थान पर नए अधिकारी वेदप्रकाश चौबे आए हैं तब से लेकर अब तक एक भी कार्यवाही अपने क्षेत्र में नहीं की गई है। ऐसे आरोप लग रहे हैं कि श्री चौबे द्वारा मिलावट करने वाले लोगों से मासिक शुक्ल लेकर उन्हें संरक्षण दिया गया है जिस कारण से कार्यवाही नहीं हो रही है। संरक्षण होने के कारण मिलावट करने वाले दुकानदार धड़ल्ले से अपने मंसूबों को पूरा करने में जुटे हैं। जागरुक नागरिकों का कहना है कि मिलावट के संबंध में शिकायत किए जाने पर भी कार्यवाही नहीं होती इसलिए अब उन्होंने शिकायत करना भी बंद कर दिया है। बहरहाल जो भी हो लेकिन जिले के मुखिया कलेक्टर संदीप जी आर को इस ओर ध्यान देकर जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देने होंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कहीं विभाग के वेदप्रकाश चौबे पर लग रहे आरोप सत्य तो नहीं। जांच में यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं तो श्री चौबे पर भी तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है।