छतरपुर। शहर के वार्ड नंबर 15 से निकली हाईटेंशन लाइन इन दिनों यहां के रहवासियों के लिए सिर दर्द बनी हुई है। दरअसल इस हाईटेंशन लाइन के तार काफी नीचे हो गए हैं जिस कारण से आए दिन यहां के रहवासी करंट की चपेट में आ रहे हैं। बीती रात एक बार फिर वार्ड की रहने वाली एक महिला इन्हीं तारों की चपेट में आकर घायल हो गई। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई है। महिला का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उक्त घटना के बाद रविवार को वार्डवासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय में आवेदन देकर हाईटेंशन लाइन के तारों को ऊंचा कराने अथवा इस लाइन को रहवासी इलाके से दूर कराने की मांग की है। स्थानीय रहवासी शेख शमसाद ने बताया कि पूर्व में भी वार्ड के कई लोग इन तारों की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से कई को जान गंवानी पड़ी और कई घायल हुए। वार्डवासी पहले भी विभाग से तार हटाने अथवा ऊंचे कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक विभाग ने ध्यान नहीं दिया है। वार्डवासियों ने जल्द ही समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।