छतरपुर। छतरपुर जिले में पदस्थ 8 उपनिरीक्षक एवं एक सूबेदार पिछले दिनों कार्यवाहक निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए हैं। मंगलवार को शहर के कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने सभी पुलिसकर्मियों को स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी हैं। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि जिले में पदस्थ एक सूबेदार दलवीर सिंह मार्को सहित उपनिरीक्षक विजेन्द्र चाचौदिया, आशुतोष श्रोत्रिय, रवि उपाध्याय, राजकुमार लटौरिया, रूपनारायण पटैरिया, पंकज शर्मा कार्यवाह निरीक्षक के पद पर सुशोभित किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इनकी जहां पोस्टिंग हुई है वहां के लिए रवानगी दी जाएगी। इस अवसर पर एएसपी विक्रम ङ्क्षसह, आरआई पूर्णिमा मिश्रा मौजूद रहीं।
 
 

 
 
           
           
           
           
           
           
           
           
          .png) 
    .png) 
     
.png) 
 
 

