हरपालपुर। जिले में भाजपा के नींव के पत्थर कहे जाने वाले मीसाबंदी साधुराम मिश्रा का 90 वर्ष की आयु में सोमवार को अस्वस्थ्यता के चलते निधन हो गया था, मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। नगर की कपास मिल कॉलोनी में स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकली, जिसमें जिले भर से लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। मुक्तिधाम में उनके दत्तकपुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई।
गौरतलब है कि श्री मिश्रा के अंतिम संस्कार में जिले को कोई भी बड़ा भाजपा नेता शामिल होने नहीं पहुंचा। उनके जानने वाले बताते हैं कि जब कांग्रेस के शासनकाल में कोई जनसंघ का झंडा नहीं उठाता था तब साधुराम मिश्रा दबंगी से अपनी पार्टी के लिए काम करते थे। वर्ष 1975 में आपातकाल के समय वे छतरपुर जेल में करीब 19 माह तक बंद रहे थे। राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने और श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए साइकिल यात्रा करने वाले मीसाबंदी साधुराम मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम उमा भारती सहित भाजपा के बड़े नेताओं के चहेते रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़