(राजेश साहू)
नगर में निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
नौगांव। नगर में अयोध्या से आए अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, मनसा देवी मंदिर में पहले कलश का पूजन किया गया इसके बाद सिर पर कलश रखकर बैंड बाजों के साथ जय सियाराम का जयकारा लगाते नगर भ्रमण के लिए निकली, नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मोनी बाबा मंदिर पहुंची जहां कलश सहित बाल स्वरूप भगवान राम की झांकी की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया गया। 500 वर्षों के इंतजार के बाद अब वह पुण्य पवन घड़ी आ गई है जब अयोध्या में श्री राम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए और सभी धार्मिक स्थलों पर धार्मिक आयोजन करने के लिए नगर के लोगों को आमंत्रण देने के लिए अयोध्या से आए कलश की अगुवाई में अक्षत कलश यात्रा नौगांव नगर में निकाली गई। यह अक्षत कलश यात्रा दोपहर 2 बजे मनसा देवी में अयोध्या से आए कलश का मंत्रोचारण के साथ पूजन किया गया और सभी राम भक्तों धर्मप्रेमी बंधुओ, माताओं बहनों से कलश को सर पर रखकर शोभायात्रा शुरू की। मनसा देवी मंदिर से शुरू होकर नगर पालिका चौराहा, कोठी चौराहा, मेन बाजार होते हुए मातेश्वरी चौके, कोतवाली चौराहा से नगर के मुख्य मार्गो में भ्रमण करते हुए मौनी बाबा मंदिर पहुंचकर समापन किया गया। पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह भंवर राजा, राजेंद्र दीक्षित, रमाशंकर त्रिपाठी, गजेंद्र सोनकिया, अनूप तिवारी, अंजुल सक्सेना, नरेश वर्मा, नंदकिशोर नापित, सुशील पटेरिया, अजीत जैसवाल, धीरेंद्र श्रीवास्तव, रज्जू साहू, सूरज मिश्रा, धर्मेंद्र बुंदेला, दीपू चौबे, राहुल साहू, दीपक दीक्षित, ललित नायक, कुलदीप यादव, वीरेंद्र परासर, दिनेश अग्निहोत्री, सनातन रावत, कमल यादव, दिवाकर पटेरिया, लव सुल्लेरे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा वर्ग कलश यात्रा में शामिल हुआ। यात्रा के समापन के बाद अक्षत कलश और बाल स्वरूप भगवान राम की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया।