भगवान श्रीराम की आरती के साथ सम्पन्न हुई,शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे, डी.जे.तथा शाही बघ्घी पर भगवान राम के चित्र के आगे रामभक्त भगवा ध्वज पताका लेकर जयश्रीराम का उदघोष करते हुए चल रहे
खजुराहो। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। उक्त धार्मिक आयोजन अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अंतर्गत किया गया। उक्त भव्य अक्षत कलश यात्रा का खजुराहो नगर में भ्रमण हुआ जिसमें नगर वासियों को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति खजुराहो द्वारा आयोजित उक्त अक्षत कलश शोभायात्रा का शुभारंभ भगवान मतंगेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के सेवाग्राम होते हुए पुरानी बस्ती धौलागिरी हनुमान मंदिर होते हुए शोभायात्रा पुन: नंदी तिराहे पर भगवान श्रीराम की आरती के साथ सम्पन्न हुई,शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे, डी.जे.तथा शाही बघ्घी पर भगवान राम के चित्र के आगे रामभक्त भगवा ध्वज पताका लेकर जयश्रीराम का उदघोष करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में श्रद्धालुजन तथा महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू अवस्थी, दिनेश गौतम,राजीव वाजपेयी, एड. वीरेन्द्र तिवारी, संजीव शुक्ला, राजकुमार गंगेले, इंजी.ओमप्रकाश पटेल, कपिल सोनी, आनंद द्विवेदी, भैयाजी अवस्थी, परशुराम तिवारी, अस्सु पटेल जटकरा सहित बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल रहे।