डीएसपी चंचलेश मरकाम बोले दम घुटने से हुई युवकों की मौत, वही डॉक्टर्स बोले करंट लगने से हुए है युवक घायल
छतरपुर। नौगांव कॉक्स डिक्लरी में काम करने वाले 2 मजदूर की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। नौगांव डीएसपी चंचलेश मरकाम का कहना है की कॉक्स डिक्लरी में दो युवकों की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं, उनका कहना है कि दम घुटने से हुई है दोनों युवकों की मौत।
इसी मामले में जिला अस्पताल में घायल मजदूरों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि तीन लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल आए हैं ऐसा प्रतीत होता है कि इन तीनो युवक करंट लगने आए घायल हुए है, फिलहाल मामला जो भी हो जांच के बाद ही सिद्ध होगा। सूत्रों की माने तो नौगांव डिसलरी मालिक इस घटना के बाद वह से भाग निकला।