(राधेश्याम सोनी)
छतरपुर।चुनाव के पहले बड़े बड़े दावे करने वाले चुनाव जीतने के बाद सभी वायदे भूल जाते है उनको सिर्फ रात दिन कमाई ही कमाई दिखती है दिखे भी क्यों न सभी थैले जो वांटे है वह पैसा भी तो बसूल करना है ।लेकिन जनता का भी ध्यान रखना जरूरी है छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया के वार्ड लोकनाथपुरम में भारी गंदगी का अंबार है महीनों झाड़ू नही लगती सालों नालियां साफ नही होती जगह जगह रोड उखड़ी पड़ी है लेकिन न तो उसको बनवाया जा रहा है न ही उसकी मरम्मत करवाई जा रही ऐसे में यहाँ के स्थानीय लोगो मे भारी रोष है।