(जावेद खान)
लवकुशनगर। राजनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अरविंद पटेरिया ने आज लवकुशनगर में विजय जुलूस निकालकर सभी का आभार व्यक्त किया विजय जुलूस छतरपुर रोड पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर चंदला रोड माता के मंदिर पर समापन हुआ।अरविंद पटेरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं यहां पर विधायक बन कर यस आराम के लिए नहीं आप सब की सेवा के लिए विधायक बना हूं राजनगर विधान सभा के लोगों से मेरा परिवार का रिश्ता है आप लोगों ने जो स्नेह और प्यार दिया मैं सदेव आभारी रहूंगा।
राजनगर विधान सभा से में गुंडा राज खत्म कर दूंगा आप सब ने देखा होगा कि कांग्रेस के लोगों ने मेरे ऊपर साजिश रची थी लेकिन सत्य का साथ ईश्वर देता है।उन्होंने कहा मैं हमेशा जनता के सुख दुख में साथ रहूंगा।