छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्ना रोड की पैराडाइस कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर अपनी पत्नी और ससुरालीजनों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पीड़ित के मुताबिक वह थाने में शिकायत कर चुका है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। एसपी ऑफिस में आवेदन देकर युवक ने कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम झमटुली का रहने वाला है और वर्तमान में छतरपुर शहर में पन्ना रोड पर पैराडाइस कॉलोनी में निवास करता है। राजेश के मुताबिक वर्ष 2014 में उसका विवाह होटल रुद्राक्ष के संचालक सीताराम मिश्रा की पुत्री शुभा के साथ हुआ था। शुभा की पहली शादी उत्तरप्रदेश के झांसी में हुई थी जहां से तलाक होने के पश्चात सीताराम मिश्रा ने उसका दूसरा विवाह राजेश के साथ किया था। राजेश के मुताबिक विवाह के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी अपने पिता के पैसों की धौंस दिखाकर उसके साथ विवाद करने लगी, और यह क्रम पिछले कई वर्षों से जारी है। पिछले दिनों घरेलू विवाद के बाद राजेश की पत्नी शुभा ने सिविल लाइन थाने में राजेश के विरुद्ध मारपीट की झूठी शिकायत दर्ज करा दी और अपने घरवालों को फोन लगाकर बुला लिया। राजेश का आरोप है कि घर पर आए उसके ससुर सीताराम मिश्रा, साले शिवम मिश्रा, साली पूजा मिश्रा ने पत्नी शुभा के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है। घटना के बाद उसने थाने जाकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। एसपी ऑफिस में आवेदन देकर राजेश ने पत्नी सहित ससुरालीजनों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।