छतरपुर। साहचर्य, सहयोग, सेवा, संस्कार और संस्कृति के ध्येय वाक्य को मन में संजोकर पूरे देश में सत्त समाज सेवा के अग्रणी कार्य करने वाली संस्था हम फाउण्डेशन एवं बंसल हॉस्पिटल, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क निःसंतानता निवारण शिविर का आयोजन केयर इंगलिश स्कूल, बस स्टैण्ड, छतरपुर में रविवार, 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मध्यप्रदंश शासन की पूर्व मंत्री एवं वर्तमान भाजपा विधायक, छतरपुर श्रीमती ललिता यादव उपस्थित रहेंगीं।
शिविर में बंसल हॉस्पिटल, भोपाल से मध्यप्रदेश की निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ. प्रिया भावे चित्तावर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। विशिष्ट अतिथि के रुप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिमा खरे विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगीं। अध्यक्षता केयर ग्रुप ऑफ एजुकेशन की संरक्षक श्रीमती सुषमा दोसाज करेंगीं।
शिविर के संयोजक अरुण राय, संरक्षक मनीष दोसाज, जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्त, जिला सचिव एड. संतोष कुमार गुप्ता, जिला महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती अर्चना कठल, महिला शाखा अध्यक्ष रुबी टिकरया, नीरजा खरे, डॉ. निधि रुसिया, प्रियंका खरे, माधुरी कठल, रीना रुसिया, रश्मि तिवारी, संध्या खरे, प्रभा विधु, तनु बंुदेला, सुधा सिंह, विनीता गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल, वंदना टिकरया, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. विनोद रावत, मुकेश चौबे, आनंद अग्रवाल, डॉ. स्वतंत्र शर्मा, डॉ. जगन्नाथ मिश्रा, डॉ. राजेश खरे, राकेश शुक्ला, विकास चतुर्वेदी, रवि गुप्ता, राजेश तिवारी, राजेन्द्र अग्रवाल, रघुनाथ शर्मा, अनुज टिकरया, निरंकार चौरसिया, संजय सुल्लेरे, मयंक महरोत्रा, नीरज खरे, मदन कुशवाहा, जयदीप बृजपुरिया, डॉ. प्रिंस बरसैंयां, बृजकिशोर अग्रवाल, अभिराम पाठक, जयदीप बृजपुरिया आदि ने सभी से समारोह में पधारने का आग्रह किया है।