आम लोगों का कहना है कि नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक माह में चोरी की दर्जनों वारदातें हुई हैं लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। सूत्रों की मानें तो चोरों का एक गिरोह थाना क्षेत्र में सक्रिय है जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस संबंध में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम का कहना है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना प्रभारी को गस्त बढ़ाने और चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।
नहीं थम नहीं चोरी की घटनाएं, पुलिस के प्रति नाराजगी
December 15, 2023
आम लोगों का कहना है कि नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक माह में चोरी की दर्जनों वारदातें हुई हैं लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। सूत्रों की मानें तो चोरों का एक गिरोह थाना क्षेत्र में सक्रिय है जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस संबंध में नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम का कहना है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना प्रभारी को गस्त बढ़ाने और चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।