एंबुलेंस में खून की उल्टियां हुईं तो स्टाफ ने उतारा, हुई मौत

 


वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी और सिर में चोट आने के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद वे एंबुलेंस से इलाज के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में खून की उल्टियां होने पर स्टाफ ने उन्हें नीचे उतार दिया

बमीठा। थाना क्षेत्र के बमीठा-रनगुवां मार्ग पर हरपुरा तिगैला के पास बीती शाम करीब 7 बजे एक बाईक चालक ने वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी और सिर में चोट आने के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद वे एंबुलेंस से इलाज के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में खून की उल्टियां होने पर स्टाफ ने उन्हें नीचे उतार दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम जंगीपुरा (पथरगुवां) की रहने वाली भंति पत्नी तिजवा रैकवार उम्र 65 वर्ष सड़क के किनारे से जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाईक चालक ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद बाईक चालक मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने महिला के पुत्र को खबर दी, जिसके बाद पुत्र छोटू गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से घायल भंति रैकवार को अस्पताल ले जा रहा था। छोटू का आरोप है कि रास्ते में भंति को खून की उल्टियां होने लगी जिस कारण से एंबुलेंस के स्टाफ ने उन्हें आगे ले जाने से इंकार कर दिया। मजबूरी में परिजन घायल महिला को वापिस घर ले गए जहां सुबह करीब 4 बजे भंति की मौत हो गई। सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने राजनगर में शव का पीएम कराया और जांच शुरू कर दी

Comments

Popular posts from this blog

डंडे से मारकर छतरपुर के पूर्व विधायक अलोक चतुर्वेदी को साधु ने मंदिर से बाहर निकाला

छतरपुर कलेक्टर को भोपाल मानव अधिकार आयोग ने किया उचित कार्यवाही करने का नोटस जारी

फिल्मी तर्ज पर अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटे एसडीओपी चंचलेश मरकाम