छतरपुर। पिपट थाना क्षेत्र के ग्राम पनागर में मंगलवार को आपसी बुराई के चलते पड़ोसी परिवारों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुंची। एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों के साथ जमकर मारपीट की। घटना की शिकायत पिपट थाने में करने के बाद घायल पक्ष के लोग जिला अस्पताल आए हैं, जहां उनका इलाज जारी है।
पनागर निवासी कैलाश साहू ने बताया कि मंगलवार को घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम पर निकल गए थे। घर पर उसकी बहन रानी साहू थी। दोपहर के वक्त पड़ोस में रहने वाले कैलाश अग्रवाल और उसके परिजनों ने दरवाजे पर आकर बिना कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसकी जानकारी रानी ने अपने घरवालों को दी। सूचना मिलने के बाद घर के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे और वाद-विवाद होने लगा। इसी बीच कैलाश अग्रवाल, उसके पिता और भाई ने साहू परिवार पर हमला कर दिया।