Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

IMPORTANT LINKS

बॉलीवुड कलाकार ने डायलॉग बोलकर किया मनोरंजन


फिल्म महोत्सव के मंच से गूंजी बुन्देली,बॉलीवुड कलाकार ने डायलॉग बोलकर किया मनोरंजन


खजुराहो। श्री देवी को समर्पित 9वें खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चौथे दिवस बुन्देली कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके बाद बॉलीवुड हस्तियां सुष्मिता मुखर्जी, मनीष वाधवा, एमके रैना, नेहा गर्ग, विजय कश्यप, अमोघ भट्ट, केशव राय, सुरेश शर्मा  जैसे कलाकारों को मंच से सम्मानित किया गया। वहीं बॉलीवुड एक्टर मनीष वाधवा ने गदर 2 के डायलॉग से लोगों का खूब मनोरंजन किया।
ललितपुर से आए रामकिशोर मुखिया एवं ग्रुप द्वारा भगवान गणेश और माता शारदा को अपने गीत गायन से नमन किया। इसके बाद उनकी ओर से लोकगीत के माध्यम से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की पूरी सीमा में मौजूद पूरे बुंदेलखंड के संपूर्ण पर्यटन क्षेत्र का व्याख्यान करते हुए जटाशंकर, भीमकुंड, दर्शनीय स्थलों को लोकगीत में पिरोया गया। बुंदेलखंड के सूरवीरों की वीरता में चंदेलो के खजुराहो मंदिर, महोबा के आल्हा ऊदल, तो वही झांसी के रानी लक्ष्मी बाई की वीरता को याद किया। दूसरी प्रस्तुति कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी भिवानी हरियाणा के ग्रुप के 15 कलाकारो की प्रस्तुति हुई। इनके ओर से हरियाणा के परिवेश के साथ पूरे महोत्सव को फागुन के रंग में घोलने का प्रयास किया गया। जिसके दर्शको की खूब तालियां बटोरी। महोत्सव की तीसरी प्रस्तुति गोकुल चौधरी फोक डांस ग्रुप 15 जिसमें उनके की ओर से राजस्थान परिवेश के सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य बेहद ही शानदार प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है कि खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 22 दिसंबर तक जारी है, जिसमें रोजाना छोटे और बड़े पर्दे कुछ फिल्मी सितारे खजुराहो पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि प्रयास प्रोडक्शन की ओर से इस बार पांच टपरा टॉकीजों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें देश- विदेश की 600 फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad