Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

IMPORTANT LINKS

झूठी खबर‌ प्रकाशन को‌ लेकर‌ सुंदर कांड पार्टी बालो‌ ने एसडीओपी को‌ सोपा ज्ञापन,कार्यवाही की‌ मांग


 

सोसल मीडिया सहित ख्याति प्राप्त अखबार दैनिक भास्कर में बिना तथ्यात्मक खबर का‌ झूठा प्रकासन‌ करके समाज व गांव में माहौल‌ खराब किया‌

 (संदीप सेन)

भगवाँ/बमनौरा‌। बड़ा मलहरा‌ अनुविभागीय क्षेत्र के थाना बमनौरा‌ गांव‌ के करीब एक दर्जन लोगों ने बडा‌मलहरा एसडीओपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह को लिखते आवेदन देते झूठी खबर प्रकाशित करने बालो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग‌‌ की‌ है।


सुंदर कांड पार्टी के लोगों द्वारा आवेदन में उल्लेख करते हुए बताया‌ है कि‌ बिगत दिनों गांव में बमनौरा‌‌ गांव‌ में ही सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है सुंदरकांड समापन के उपरांत  सभी अपने-अपने घर चले गये उसके बाद गांव के लोगो ने शराब का सेवन‌ करके तेज आबाज में डीजे पर‌ राई नृत्य करने लगे उसी‌ दौरान बमनौरा‌ थाना पुलिस द्धारा गस्त पर‌ तैनात आरक्षक लोकेन्द्र रावत मौके पर‌ पहुंच कर आधी रात को तेज आबाज में बज रहे डीजे को बंद करने की‌ बात कही‌ लेकिन शराब के नशे में होने के कारण आरक्षक से अभद्रता करने लगे जिसपर‌ आरक्षक द्धारा सख्ती दिखाते हुए डंडा निकाला जिसपर‌ वहा‌ पर‌ कुछ लोगों द्वारा विडीयो बनाकर विडीयो को‌ एडऐट करके सोसल मीडिया सहित ख्याति प्राप्त अखबार दैनिक भास्कर में बिना तथ्यात्मक खबर का‌ झूठा प्रकासन‌ करके समाज व गांव में माहौल‌ खराब किया‌ जा‌ रहा है वहीं सुंदरकांड पार्टी द्वारा आवेदन में कहा गया कि न ही हम लोगों को‌ आरक्षक‌ द्वारा गाली‌ दी‌ गई न ही‌ हम लोगों से कुछ कहा है जो हमारी‌ सुंदरकांड पार्टी को बदनाम किया‌‌ जा‌ रहा है बदनाम करने बालो के खिलाफ जांच कर‌ कार्यवाही की‌ जाये।

इनका कहना-

जब इस‌ संबंध में एसडीओपी से बात की‌‌ तो उनका कहना है कि सुंदरकांड पार्टी बालों ने आवेदन दिया है जांच कराकर कार्यवाही की‌ जायेगी। 

  बीरेंद्र बहादुर सिंह एस.डी.ओ.पी बड़ामलेहरा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad