Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

Right Post

अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध थाना किशनगढ़ पुलिस की बडी कार्यवाही

होंडा सिटी कार में परिवहन करते पकडी गयी 15 पेटी कुल 135 लीटर अवैध शराब कीमती 75,000 रुपए,जप्तसुदा मशरूका कुल कीमती करीबन 2,75,000/- रुपये, 02 शराब तस्कर गिरफ्तार



घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना किशनगढ़ पुलिस को रात्रि गस्त एवं रोड पेट्रोलिंग के दौरान आज दिनांक 21/12/2023 की रात्रि 01.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बराना नदी के पुल पर जाम लगा है तथा ट्रक के पीछे एक कार सिल्वर कलर की खड़ी है जिसमें शराब की पेटियां रखी है। प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी हमराही पुलिस बल मुखबिर के बताए स्थान अनुसार किशनगढ़- बिजावर आम रोड पर बने बराना नदी पुल पर पहुंचे। रोड पर खड़े ट्रक के पीछे एक सिल्वर कलर की होंडा सिटी कर खड़ी थी जिसे चेक किया गया। चेकिंग में सिल्वर रंग की होंडा सिटी कार क्र. एचआर 29 पी 8569 से परिवहन करते हुये 15 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हीस्की की पकडी गयी।15 पेटियों में 750 क्वार्टर गोवा कंपनी की अंग्रेजी व्हिस्की अवैध शराब कुल मात्रा 135 लीटर कीमती 75000 रुपए, कुल मशरूका करीबन 2,75,000 /- रुपये की समक्ष गवाहान जप्त की गयी एवं आरोपीयों से पूछताछ की गई।

1.आरोपी उम्र 21 साल नि0 धौर्रा, थाना सुनवानी जिला पन्ना 

2.आरोपी उम्र 19 साल नि0 धौर्रा, थाना सुनवानी जिला पन्ना के द्वारा किया गया कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से थाना किशनगढ़ में अप.क्र. 130/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों निवासी ग्राम धौर्रा थाना सुनवानी जिला पन्ना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया

निर्देशन एवं मार्गदर्शन-

 पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर  अमित सांघी के निर्देशन में व एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगढ़ उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी के नेतृत्व मे  सम्पूर्ण कार्यवाही की गई।

कार्यवाही मे सराहनीय योगदान-

थाना प्रभारी किशनगढ़ उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक राघव प्रसाद पांडे, सहायक उप निरीक्षक गंगाराम प्रजापति, आरक्षक दयाराम, आरक्षक खूबचंद, आरक्षक श्याम सुंदर पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad