विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

चोरी की घटना के समय रात्रि दौरान थाना गुलगंज पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भागे थे चोर

(संदीप सेन)

छतरपुर।पुलिस को गुमराह करने हेतु चोरों ने दिया था फर्जी डायल 100 इवेंट घटना में प्रयुक्त संसाधन, गैस कटर, दो मोटरसाइकल अभियुक्तों से बरामद कर किया जप्त दिनांक 14/12/2023 की रात्रि करीब 02 बजे रात्रि गश्त के दौरान थाना गुलगंज पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम स्थल गुलगंज में चोरी के उद्देश्य से चोर पहुंचे हैं, एवं एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़, एवं नजदीकी एटीएम के सुरक्षा गार्ड से भी छीना झपटी कर रहे हैं। 

सूचना मिलते ही एटीएम स्थल पर पुलिस शीघ्र ही पहुंची। पुलिस को आता देख चोरी की फिराक में आरोपी चोर घटना स्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र मार्गो एवं गलियों में सघनता से चोरों की तलाशी की गई। थाना गुलगंज पुलिस ने थाने में अपराध क्रमांक 252/23 धारा 457,380,511 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

चोरों के इस गैंग की शीघ्र तलाश एवं गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर  अमित सांघी द्वारा गठित टीम ने तलाश प्रारंभ कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी अनुभाग बडामलहरा  वीरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रवि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना गुलगंज पुलिस द्वारा भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी विश्लेषण करते हुए साक्षी के तथ्यों के आधार पर अज्ञात आरोपीगण की तलाश पतारसी की गई। 

कुल 05 नफर आरोपीगण निवासी ग्राम पिपरा थाना गुलगंज को अभिरक्षा में लेकर जाकर उनसे घटना के संबंध मे पूंछतांछ की गई। अभियुक्तों ने आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 100 का फर्जी इवेंट लेकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करना स्वीकार किया। साथ ही अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2023 को गुलगंज में चोरी करने के उद्देश्य से एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करना भी स्वीकार किया गया है। पुलिस मेमोरेंडम में अभियुक्तों द्वारा एटीएम काटने के लिये गैस कटर , आक्सीजन सिलेंडर, लोहे का पाईप इत्यादि सामान खरीदकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त संसाधन, गैस कटर , ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे का पाइप एवं दो मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। मामले मे एक फरार आरोपी निवासी ग्राम पिपरा का दस्तयावी होना शेष है।    

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रवि उपाध्याय ,  रामआसरे सोनकर ,  मनोहरलाल सोनी ,  दौलत सिंह , प्रआर  कैलाश , प्रआर  राजाराम ,  प्रवेश तिवारी , ईशाक खान, सतीश परसारिया ,  शीलेन्द्र सिंह ,  राकेश चढार ,  घनश्याम व  मुकेश प्रजापति थाना गुलगंज से, अरविंद कुशवाहा कपिंद्र, आर. बी डी यादव थाना कोतवाली से एवं  संदीप तोमर साइबर सेल की अहम भूमिका रही।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |