(संदीप सेन)
गुलगंज। सुप्रीम कोर्ट के आदेश में जनपद में मंदिरों और मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाने का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को गुलगंज स्थित टोल्ला मन्दिर और राधा रमन मन्दिर में व मस्जिदों पर लगे ध्वनि विस्तारण यंत्रों को हटाने का कार्य किया गया। गुलगंज चौकी प्रभारी रवि उपाध्याय के नेतृत्व में गुलगंज मस्जिद, टोल्ला मंदिर और राधा रमन मन्दिर से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति के कोई लाउडस्पीकर नहीं बजाएगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र उतना ही बजेगा जितना किसी को दिक्कत ना हो सके।
जिला प्रशासन ने नए निर्देशों के बाद धर्म गुरुओं ने पुलिस के साथ हटाय लाउड स्पीकर । इस बारे मे जब के धर्म गुरुओं से जब बातचीत की गई तो उन्होंने इन निर्देशों का पालन करने के बारे में बताया कि जो नियम शासन के दौरान निर्धारित किए गए हैं, उनका वह पालन करेंगे।
गुलगंज के प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पुजारी व राधा रमन मन्दिर के पुजारी ने बताया कि नए मुख्यमंत्री के निर्देशों का वह पालन करेंगे और इन नए निर्देशों का वह स्वागत करते हैं। यहां के सहायक पुजारी ने बताया कि ज्यादा तेज आवाज लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सरकार के निर्देश का वह स्वागत करते हैं। इसके अलावा अन्य साधु संतों व धर्मप्रेमियों ने भी इन निर्देशों के पालन के लेकर मुख्यमंत्री के नए नियमों का स्वागत किया है।
प्रशासन भी एक्टिव मोड में आया-
मध्य प्रदेश में भाजपा की नई सरकार के बाद नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के संबंध में धर्मगुरुओं से थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने प्रशासन के आदेश का पालन करने को कहा सभी धर्म गुरुओं को नियम निर्देशों से अवगत कराया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में जारी निर्देशों के बारे में अवगत कराते हुए निर्धारित नियमों का पालन करने की बात कही।