छतरपुर।पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी अनुभाग बडामलहरा श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में थाना बमनौरा का आदतन अपराधी,वर्तमान में हिस्ट्रीशीट अपराधी व जिलावदर आरोपी निवासी बमनौरा द्वारा जिला दण्डाधिकारी छतरपुर के द्वारा जारी आदेश क्र. दण्डिक प्रकरण क्रमांक 0114/जिला बदर/2022 छतरपुर, दिनांक 09/10/2023 का उल्लंघन कर ग्राम बमनौरा जिला छतरपुर की सीमा में पाये जाने पर थाना बमनौरा पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 137/2023 धारा 188 भादवि, म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय एवं पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।