छतरपुर। चुनावी माहौल के बीच छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड की गणेश कॉलोनी में रहने वाले एक सेवानिवृत्त सैनिक के घर पर चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लगभग 7 लाख रूपए की संपत्ति चोरी कर डाली। चोरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब परिवार पूजा में शामिल होने के लिए अपने गांव गया हुआ था।गणेश कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक बिहारीलाल मिश्रा ने बताया कि कार्तिक पूजा के लिए उनका परिवार 27 नवंबर को अपने गृहग्राम गया हुआ था। उनका घर खाली था जब 29 नवंबर को परिवार के लोग वापस लौटे तब देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं।
चोरों ने इस घर में रखे 5 हजार रूपए नगद सहित सोने और चांदी के जेवरात कुल सात लाख रूपए की सामग्री चोरी कर ली। श्री मिश्रा ने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और इसके बाद भीतर के सभी ताले तोड़ते हुए वे घर में रखे जेवरात चोरी करते रहे। पुलिस को मामले की सूचना दिए जाने के बाद डॉग स्क्वॉयड एवं फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले की जांच की जा रही है।