छतरपुर। जिले के पिपट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम किशुनगढ़ निवासी युवक के ऊपर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। बताया गया है कि आरोपियों का विवाद घायल युवक के छोटे से भाई था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर, जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
किशुनगढ़ निवासी दंगल पुत्र संपत यादव उम्र 27 वर्ष ने बताया कि गांव के प्रकाश यादव, सुनील और बृजेन्द्र का किसी बात को लेकर उसके छोटे भाई राजबहादुर से विवाद हुआ था। बीते रोज जब वह गांव की एक किराना दुकान से सामान लेने जा रहा था तभी उक्त तीनों लोगों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडों, बल्लम और कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। इस हमले के कारण दंगल यादव बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बाद दंगल ने पिपट थाने जाकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शिकायत के बाद दंगल को बिजावर के अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल जिला अस्पताल में दंगल का इलाज किया जा रहा है।