छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत देरी रोड पर जमीनी विवाद के चलते कुशवाहा परिवार के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। मारपीट में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ग्राम ललौनी निवासी मैयादीन कुशवाहा ने बताया कि छतरपुर के देरी रोड पर उसके स्वामित्व की कृषि भूमि है। करीब 6 साल पहले उसने यह जमीन देशराज अहिरवार नामक व्यक्ति को 11 लाख 40 हजार रुपए में बेची थी। उस वक्त देशराज ने 40 हजार रुपए देकर जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण करवा लिया था और शेष 11 लाख रुपए बाद में देने की बात तय की थी लेकिन रजिस्ट्री हो जाने के बाद देशराज की नियत बदल गई और उसने आज तक शेष 11 लाख रुपए नहीं दिए हैं। यह मामला वर्तमान में न्यायालय में लंबित है। मैयादीन के मुताबिक न्यायालय में मामला होने के बाद भी देशराज ने यह जमीन कुलदीप सिंह यादव को बेच दी है और अब कुलदीप सिंह के द्वारा मैयादीन कुशवाहा के ऊपर जमीन छोडऩे का दबाव बनाया जा रहा है। मैयादीन का आरोप है कि बीते रोज उसका पुत्र विजय कुशवाहा उक्त जमीन पर अपने द्वारा बोई गई फसल में दवा का छिड़काव कर रहा था तभी कुलदीप सिंह यादव, रामस्वरूप यादव और सुमित्रा यादव करीब एक दर्जन लोगों को लेकर खेत पर पहुंचे तथा विवाद शुरू कर दिया। जब विजय ने उनका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में मैयादीन का पुत्र विजय कुशवाहा और पुत्री नेहा कुशवाहा घायल हुई है। घटना की शिकायत थाने में किए जाने के बाद घायल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
ब्रेकिंग न्यूज़