प्राप्त जानकारी के मुताबिक उर्दमऊ के पूर्व सरपंच दिनेश उर्फ चैनी कुशवाहा उम्र 40 वर्ष भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। विगत चुनाव में उन्होंने सक्रियता से कार्यक्रमों में भाग लिया था। दिनेश पिछले कुछ दिनों से अपने पूरे परिवार सहित खेत पर ही रह रहे थे। मृतक के भाई का कहना है कि गुरूवार की शाम को दिनेश किसी काम से गढ़ीमलहरा गया था और यहां से लौटने के बाद वह फिर से खेत पर चला गया था। इसके बाद शुक्रवार को दिनेश का शव खेत पर बने कुंए में उतराता हुआ मिला। घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद नौगांव एसडीओपी सहित थाने के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति में शव को कुंए से बाहर निकलवाया तथा पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने हत्या का संदेह भी जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों को एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुंए में मिला पूर्व सरपंच का शव, मामला संदिग्ध
December 15, 2023
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उर्दमऊ के पूर्व सरपंच दिनेश उर्फ चैनी कुशवाहा उम्र 40 वर्ष भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। विगत चुनाव में उन्होंने सक्रियता से कार्यक्रमों में भाग लिया था। दिनेश पिछले कुछ दिनों से अपने पूरे परिवार सहित खेत पर ही रह रहे थे। मृतक के भाई का कहना है कि गुरूवार की शाम को दिनेश किसी काम से गढ़ीमलहरा गया था और यहां से लौटने के बाद वह फिर से खेत पर चला गया था। इसके बाद शुक्रवार को दिनेश का शव खेत पर बने कुंए में उतराता हुआ मिला। घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद नौगांव एसडीओपी सहित थाने के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति में शव को कुंए से बाहर निकलवाया तथा पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने हत्या का संदेह भी जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों को एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।