विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

कुंए में मिला पूर्व सरपंच का शव, मामला संदिग्ध


गढ़ीमलहरा। थाना क्षेत्र के ग्राम उर्दमऊ के पूर्व सरपंच की लाश उसके ही खेत पर बने कुंए में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त संदिग्ध घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उर्दमऊ के पूर्व सरपंच दिनेश उर्फ चैनी कुशवाहा उम्र 40 वर्ष भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। विगत चुनाव में उन्होंने सक्रियता से कार्यक्रमों में भाग लिया था। दिनेश पिछले कुछ दिनों से अपने पूरे परिवार सहित खेत पर ही रह रहे थे। मृतक के भाई का कहना है कि गुरूवार की शाम को दिनेश किसी काम से गढ़ीमलहरा गया था और यहां से लौटने के बाद वह फिर से खेत पर चला गया था। इसके बाद शुक्रवार को दिनेश का शव खेत पर बने कुंए में उतराता हुआ मिला। घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद नौगांव एसडीओपी सहित थाने के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति में शव को कुंए से बाहर निकलवाया तथा पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने हत्या का संदेह भी जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों को एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |