सिविल लाइन थाना प्रभारी की निष्क्रियता के चलते, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
December 12, 2023
छतरपुर। शहर में एक बार फिर चोरों का आतंक बढऩे लगा है। पिछले दो दिनों से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। बीते रोज जहां अज्ञात चोरों ने पन्ना रोड की पैराडाइस कॉलोनी में जैन परिवार के सूने घर को निशाना बनाया था तो वहीं सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात मोटे के महावीर मंदिर के समीप स्थित एक दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।पीडि़त दुकानदार विकास ताम्रकार ने बताया कि मोटे के महावीर मंदिर के सामने वाले शॉपिंग कॉम्पलैक्स की 54 नंबर दुकान उसकी है और इस दुकान से वह वैन्टैक्स ज्वैलरी का कारोबार करता है। बीती रात रोज की तरह दुकान बंद करके विकास घर गया था। इसके बाद मंगलवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर दुकान के पीछे वाली दीवार तोड़कर चोरी कर ले गए हैं। विकास के मुताबिक उसकी दुकान से करीब 40 हजार रुपए कैश तथा लगभग 30 हजार रुपए का सामन चोरी हुआ है। विकास की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौका-मुआयना किया और मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।