लवकुशनगर। थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहाँ पूर्व में हुई कई चोरियों का खुलासा करने में लवकुशनगर थाना असफल रहा है तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से चोरों ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया है, इस बार तो हद यह हो गई कि जब मकान मालिक ने चोरों को ललकारा तो चोरों द्वारा मकान मालिक की ओर गोली चलाकर दहशत फैलाने का कार्य किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लवकुशनगर कस्बा के वार्ड क्रमांक 5 में बड़ी भवानी मंदिर के पास निवास करने वाले रज्जू रैकवार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि अपने घर के अंदर सो रहे थे, तभी रज्जू रैकवार को अपने मकान पर आहट सुनाई दी जिससे रज्जू रैकवार ने चोरों की शंका होने पर चोरों को ललकारा और चोरों का पीछा करने का प्रयास किया किंतु चोरों द्वारा बाहर निकाल कर रज्जू रैकवार की ओर गोली चलाकर फायर कर दिया। हल्ला सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग भी बाहर निकल आए। रज्जू रैकवार ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि चोरों की संख्या तीन थी वह एक मोटरसाइकिल में थे और गोली चलाने के बाद बड़े तालाब की दशा की ओर भाग गए। चोरों द्वारा जिस कमरे का ताला तोड़ा उसमें रज्जू रैकवार के पुत्र एवं बहू का सामान रखा हुआ था चोरों द्वारा चोरी करके क्या ले जाया गया है इसके बारे में तो रज्जू रैकवार के पुत्र और बहू के आने के बाद ही पता चल सकेगा, क्योंकि रज्जू रैकवार के पुत्र और बहू बाहर अन्य प्रदेश में मजदूरी का कार्य करने के लिए गए हुए थे। मामले की जानकारी मिलने पर थाना लवकुशनगर की डायल 100 पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा था। सुबह तलाश करने पर रज्जू रैकवार को गोली का खाली कारतूस दिखाई दिया जो 315 बोर का था।
ब्रेकिंग न्यूज़