छतरपुर। छतरपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोप हैं कि इस गिरोह के द्वारा झारखण्ड के धनबाद से एक महिला को काम दिलाने के बहाने छतरपुर लाया गया था और फिर यहां उसे बेच दिया गया। महिला ने किसी तरह गिरोह के चंगुल से मुक्त होकर 12 दिसम्बर को सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की थी।
सीएसपी अमन मिश्रा ने आरोपियों और फरियादी का नाम उजागर किए बगैर बताया कि इस गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल हैं। छतरपुर की ही रहने वाली एक महिला के द्वारा धनबाद की इस महिला को काम के बहाने से बुलाया गया था और फिर उसे बेच दिया गया। जिस व्यक्ति यह महिला बेची गई उसने महिला के साथ बलात्कार भी किया है। इस मामले में दो महिलाओं सहित दो पुरूषों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध धारा 370,371, 376, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज़