तहसीलदार की कार्यशैली की शिकायत सीएम से की गई थी,डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान कुछ वकीलों ने सामान्य शिकायतें भी दी हैं जिनकी जांच कराई जा रहीछतरपुर। सागर से आए डिप्टी कमिश्नर श्यामेन्द्र जायसवाल ने छतरपुर तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अधिवक्ताओं ने कुछ शिकायतें भी दी हैं। डिप्टी कमिश्नर ने उन शिकायतों को लेकर जांच में शामिल करने का भरोसा दिया है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर में डिप्टी कमिश्नर श्यामेन्द्र जायसवाल ने छतरपुर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह सामान्य निरीक्षण है। समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण किए जाते हैं। निरीक्षण में यह देखा जाता है कि जो आदेश पूर्व में हुए हैं वे विधिसम्मत हैं या नहीं। प्रकरणों में पेशियां देने का क्रम क्या है, वहीं पक्षकारों के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान कुछ वकीलों ने सामान्य शिकायतें भी दी हैं जिनकी जांच कराई जा रही है। हाल ही में तहसीलदार ने एक ही दिन में रिकार्ड तोड़ 750 से अधिक प्रकरण निपटाए हैं। तहसीलदार की कार्यशैली की शिकायत सीएम से की गई थी।