विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

युवक को घसीटा, हाथ-पैर तोड़े, चढ़ा दी बाईक

 


एक दिन पूर्व के गोलीकाण्ड से जोड़ रहे घटना, थाने में दर्ज हुआ मामला


छतरपुर। पन्ना रोड पर स्थित गठेवरा के रहने वाले एक युवक के ऊपर आधा दर्जन लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। पहले युवक का दुकान से अपहरण किया इसके बाद उसे फार्म हाउस ले जाकर उसको घसीटा गया और फिर उसके ऊपर बाईक चढ़ाई गई। इस घटना में युवक का एक हाथ और दोनों पैर टूट जाने का दावा उसके परिवारजनों ने किया है। इस घटना को एक दिन पूर्व बमीठा क्षेत्र में हुए गोलीकाण्ड से जोड़कर देखा जा रहा है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गठेवरा के रहने वाले उमाशंकर पटेल ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई नरेन्द्र पटेल 25 वर्ष को कपड़े की दुकान में बैठाया और वह घर चला गया। करीब 11 बजे 5-6 लोग आए और उसके भाई नरेन्द्र को जबरन अपने साथ ले गए। आरोपी नरेन्द्र को बबली राजा के फार्म हाउस ले गए यहां उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे वापस बबली राजा के फोरलेन पर स्थित ढाबा ले गए। नरेन्द्र की लोहे की रॉड से मारपीट की गई। इतना ही नहीं उमाशंकर के मुताबिक उसके ऊपर बाईक चढ़ाई गई। नरेन्द्र का अपहरण किए जाने की जानकारी लगने पर उमाशंकर ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल जाकर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया और आरोपी उपेन्द्र सिंह बुन्देला, भगवान सिंह बुन्देला, विश्वजीत सिंह बुन्देला, सतेन्द्र सिंह बुन्देला व आयुष बुन्देला के खिलाफ मामला कायम किया है। उमाशंकर के मुताबिक आरोपियों का कहना है कि एक दिन पहले शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मारी गई थी इसलिए गठेवरा के किसी भी पटेल को बख्शा नहीं जाएगा।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |