पन्ना।मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश अनुसार धार्मिक स्थलों में निर्धारित डेसीबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने के संबंध में पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इसकी जानकारी देने के लिए अजयगढ़ थाना परिसर में नगर के समस्त धार्मिक स्थलों के अध्यक्ष एवं धर्म गुरुओं और पुजारी इत्यादियों को बुलाकर उनकी बैठक ली गई एवं शासन के नियमों के संबंध में जानकारी देकर नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई साथ ही नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर अजयगढ़ एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार अहिरवार, थाना प्रभारी रामहर्ष सोनकर सहित राजस्व विभाग, पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं मंदिर समितियों के सदस्य, पुजारी, एवं मस्जिदों के सदर एवं धार्मिक स्थलों से संबंधित कमेटियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़