विज्ञापन

Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Breaking Posts

Right Post

अज्ञात व्यक्ति ने तालाब में डाला जहरीला पदार्थ, लाखों मछलियों की मौत


छतरपुर। जिले के चंदला कस्बे में स्थित जगमन तालाब में बीते रोज किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ डाल दिया जिस कारण से लाखों की तादाद में मछलियों की मौत हो गई है। चंदला मत्स्य समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश उर्फ मंझले रैकवार ने बताया कि उनकी समिति में कुल 27 सदस्य हैं जो इसी तालाब में मछली पालन कर अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं। करीब 7 माह पूर्व उत्तरप्रदेश के उन्नाव से लगभग 12 लाख 5 हजार मछलियां लाकर तालाब में छोड़ी गई थीं, और कुछ मछलियां पहले से तालाब में थीं। 7 माह में सभी मछलियों का वजन तकरीबन 500 से 1 किलोग्राम तक हो गया था। शुक्रवार की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया जिससे लाखों मछलियों की मौत हो गई और मरी हुई मछलियां तालाब की सतह पर उतराने लगीं। समिति के लोगों को जब यह जानकारी लगी तो वे तालाब पर पहुंचे जहां लगातार मछलियां तड़प-तड़प कर मरते जा रहीं थीं। समिति के लोग चाहकर भी मछलियों को बचा नहीं सके और देखते ही देखते ही तालाब मछली विहीन हो गया। अज्ञात व्यक्ति के इस कृत्य से समिति के लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |