छतरपुर। जिले के नौगांव थाना अंतर्गत आने वाली लुगासी चौकी क्षेत्र के ग्राम मडऱका निवासी दो लोग बीते रोज सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बुधवार को मृतक के परिजन शव लेकर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पुलिस पर कार्यवाही न करने के आरोप लगाकर हंगाम करने लगे। यहां तक कि परिजनों और पुलिस के बीच झड़प तक देखने को मिली। बाद में एएसपी विक्रम सिंह की समझाइश पर परिजन शांत हुए।मडऱका निवासी दुलीचंद्र अहिरवार ने बताया कि मंगलवार को मडऱका निवासी रामभरोसे अहिरवार का पुत्र पूजाराम अपने साथी हमेराज पुत्र नंदकिशोर के साथ किसी काम से बाईक से लुगासी जा रही था। इसी दौरान रास्ते में मडऱका निवासी रामेश्वर पटेल ने अपने ट्रैक्टर से पूजाराम की बाईक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में पूजाराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हेमराज बुरी तरह घायल हो गया था। हेमराज का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि रामेश्वर पटेल द्वारा पुरानी बुराई के चलते जानबूझकर पूजाराम की बाईक को टक्कर मारी गई, जिस कारण से उसकी मौत हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना की शिकायत लुगासी चौकी और नौगांव थाने में किए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यहां तक कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जप्त नहीं किया है। इसी से नाराज होकर परिजन शव लेकर कलेक्टर के पास आए थे। कलेक्टर कार्यालय में जब परिजनों द्वारा हंगामा किया जा रहा था तब सिटी कोतवाली पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और पुलिस तथा परिजनों के बीच तीखी झड़प हो गई। बाद में एएसपी विक्रम सिंह ने परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए।