इलाज के दौरान हुई वृद्ध की मौत, ईशानगर थाना क्षेत्र की घटना
छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पनौठा में एक वृद्ध दुकानदार ने गांव के एक युवक की उधारी करने से इंकार कर दिया था जिससे नाराज होकर युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर वृद्ध के साथ मारपीट कर दी। बेरहमी से की गई मारपीट में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पनौठा निवासी अजय कुशवाहा ने उसके बताया कि उसके 98 वर्षीय दादा तुलसिया कुशवाहा गांव में ही किराना दुकान संचालित करते हैं। सोमवार को गांव का काशीराम कुशवाहा दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए आया था और उसने तुलसिया से 70 रुपए की उधारी करने के लिए कहा। जब तुलसिया ने उधारी करने से मना किया तो काशीराम ने नाराज होकर मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह घर के लोगों ने तुलसिया को बचाकर काशीराम को भगा दिया था। कुछ समय बाद काशीराम अपने भाई हरिदास को लेकर वापिस आया और इसके बाद दोनों ने मिलकर तुलसिया को बेरहमी से पीटा। मारपीट में घायल हुए वृद्ध तुलसिया को परिजन जिला अस्पताल लाए थे जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान तुलसिया की मौत हो गई। चूंकि अभी ईशानगर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है, इसलिए अस्पताल चौकी की पुलिस ने मर्ग कायमी की कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है।