गौरतलब है कि भारती साहू का आरोप है कि तहसीलदार सुश्री रंजना यादव ने तहसील कार्यालय को ही लेनदेन का अड्डा बना लिया है और कार्यालय में ही बैठकर सरेआम हितग्राहियों से उनके मामले निपटाने के एवज में भारी लेनदेन को अंजाम देती हैं। इस मामले में जब भारती साहू ने तहसीलदार रंजना यादव से बात की तो तहसीलदार रंजना यादव ने पलट जवाब दिया "जहां शिकायत करनी है कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
तहसीलदार रंजन यादव ने बनाया तहसील छतरपुर को भ्रष्टाचार का अड्डा
December 07, 2023
नौगांव।छतरपुर तहसीलदार रंजना यादव पर पार्षद एवं भाजपा नेत्री ने भ्रष्टाचार एवं लेनदेन के गंभीर आरोप लगाए है तो वही तहसीलदार की लिखित शिकायत वार्षिक निरीक्षण पर आए सागर कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत से प्रकरणों की सत्यापित छायाप्रति सहित शिकायती आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।